ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ
Trending

काम्फी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई दीवाली

Diwali celebrated with pomp in Comfy School.

बच्चों ने डांस व भांगड़ा प्रस्तुत कर दिखाए अपनी कला के रंग

फाजिल्का 3 नवंबर (हरकिरण जीत सिंह रामगढ़िया) मदन गोपाल रोड पर स्थित काम्फी इंटरनेशनल कानवेंट स्कूल में आज पहले से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दीवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बच्चों द्वारा दीवाली पर कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा रामलीला की झाकियां प्रस्तुत की गई। दीवाली पर विभिन्न स्किटें पेश की गई अलग-अलग सभ्यता होते हुए भी समानता दिखाई गई। बच्चों ने ग्रीन दीवाली पर कविता प्रस्तुत की तथा डांस भांगड़ा प्रस्तुत किया गया और अपनी कला के रंग दिखाए।

स्कूल प्रिंसिपल सुनीता गुंबर ने सभी बच्चों व अध्यापकों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया और कहा कि अध्यात्मिक रूप से दीवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है इसलिए हमें भी अपने अज्ञानता के अंधकार को दूर करना है और ज्ञान का प्रकाश प्रज्जवलित करना है।

स्कूल के चेयरमैन गौरव झींझा व प्रिंसिपल सुनीता गुंबर द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापकों व सहायक स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button