प्रकाशोत्सव को समर्पित रक्तदान कैंप 14 नवंबर को
Blood donation camp dedicated to the Guru Nanak Dev ji Gurpurab on November 14.

फाजिल्का, 13 नवंबर (हरकिरण जीत सिंह) श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर गुरूद्वारा साहिब में 14 नवंबर को एक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। यह रक्तदान कैंप श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित होगा।
संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के चलते लगातार ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि अन्य जरूरी लोगों के अलावा थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्तदान लगाता है। ऐसे में रक्तदान करना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाए 14 दिन से अधिक का समय हो गया है, वह इन बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कैंप सुबह नौ बजे से एक बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर टीम के सदस्यों की डयूटियां लगा दी गई हैं, फाजिल्का ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ओर ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की बहुत शॉर्टेज चल रही है इस ब्लड ग्रुप के रक्तदानी इस शिविर में जरूर आये। इसके अलावा कैंप में रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
उधर गुरूद्वारा साहिब के प्रधान दविंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रकाशोत्सव को लेकर लगातार प्रभातफेरियों का दौर चल रहा है। जिसके तहत श्रद्धालुओं को उक्त रक्तदान कैंप में पहुंचने का भी आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप को लेकर गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य अपने स्तर पर लगातार तैयारियों में जुटे हैं।