ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ
Trending

32 वर्षाें की बेदाग सेवा निभाते सेवानिवृत हुए डाक्टर सुधीर पाठक

Dr. Sudhir Pathak retired after performing 32 years of impeccable service.

रक्तदान के कैंपों में हर तरह के सहयोग के लिए साथ रहे डाक्टर पाठक: कुकरेजा

फाजिल्का 30 नवंबर (हरकिरण जीत सिंह) सेहत विभाग में 32 वर्षाें की बेदाग सेवाएं निभाने के बाद बीते दिनी फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में पिछले दो सालों से सेवाएं दे रहे डाक्टर सुधीर पाठक सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृति मौके श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा गुलशन रेजेंसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा. सुधीर पाठक, उनकी पत्नी डा. सोनिया पाठक व अभिनंदन बाघला विशेष तौर पर शामिल हुए। जबकि ब्लड बैंक की टीम की तरफ से बरोड्रिक जेम्स, आशा डोडा, ऋतु, रंजू गिरधर, रजनीश चलाना, सुनील कुमार, रंजीत सिंह, रवि कुमार मौजूद रहे।

इस मौके श्री राम कृपा सेवा संघ के शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि सोसायटी पिछले लंबे समय से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है। जिसमें पिछले दो सालों से बतौर एसएमओ के रूप में सेवाएं दे रहे डा. सुधीर पाठक का अहम रोल रहा। उनके द्वारा दिए गए सहयोग के साथ ही इन दो सालों में संस्था दो बार स्टेट स्तर पर सम्मानित हुई। उन्होंने कहा कि डा. सुधीर पाठक ने हमेशा मरीजों को सेवाएं देने को समर्पित अपना जीवन रखा है। जिसके चलते संस्था द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन करके उनका व उनके परिवार का सम्मान किया गया।

इस मौके डा. सुधीर पाठक ने अपने संबोधन में विभाग के उच्चाधिकारियों, डाक्टरों, स्टाफ स्टाफ आदि का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्री राम कृपा सेवा संघ रक्त के जरिए लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दे रही है। कोरोना के मुश्किल हालातों में भी संस्था पीछे नहीं हटी। उन्होंने कामना की कि संस्था इसी तरह रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं दे। अंत संस्था व ब्लड बैंक के स्टाफ ने मिलकर डा. पाठक को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

इस मौके संस्था के सदस्य सुमति जैन, गिरधारी सिलग, दानिश खुराना, अंकुश ग्रोवर, माणिक डोडा, राघब अरोड़ा, राघव नागपाल, आंनद जैन, अमित ग्रोवर, नेहा ग्रोवर, लखबीर सिंह, पुनम व अन्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button