ਸਿਹਤ

गांव शहतीर वाला में हुआ 113 यूनिट्स रक्तदान

फाजिल्का 10 अगस्त (हरकिरण जीत सिंह रामगढ़िया) सोल्जर फाउंडेशन वेलफेयर क्लब गांव शहतीर वाला (टीलिया वाली ) ने श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फाजिल्का के साथ मिलकर रक्तदान कैम्प लगाया जिसमे युवाओ द्वारा 113 युनिट्स रक्तदान किया गया। इस कैम्प में सोल्जर फाउंडेशन वेलफेयर के प्रधान सुशील कुमार,मीत प्रधान अमनदीप सिंह, सेकेट्री रुलिया राम ,सलाहकार मलूक सिंह, प्रबन्धक जयपाल ,विकास कुमार और कृपा सिंह के अनथक प्रयासो से कैम्प सफल सम्पन हुआ। इस विशेष मोके पर गांव के पंचायत मेंबर और सरपंच राजिंदर सिंह का भी विशेष सहयोग रहा इस मौके पर गांव के डॉक्टर बलजीत सिंह जी ने खूब सेवा निभाई

जानकारी देते सुशील कुमार ,अमनदीप सिंह और ब्लड प्रभारी राजीव कुकरेजा ने बताया कि गांव शहतीर वाला में सोल्जर फाउंडेशन वेलफेयर क्लब का पहला रक्तदान कैम्प था। जो सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कुल गांव शहतीर वाला के अध्यापक नोरंग लाल जी और कुलदीप सिंह सभरवाल की मौजूदगी में स्कूल के प्रांगण में लगाया गया। जिसमे 113 यूनिट्स रक्तदान होना गांव के युवाओं के रक्तदान के प्रति उत्साह दर्शाता है सोल्जर फाउंडेशन का हर समय समाज में लोगो की सहायता करने का लक्ष्य रहता है। इस को संस्था द्वारा रक्तदान कैम्प लगा कर प्रमाणित भी किया इस मौके सभी रक्तदानियों को मैडल ,प्रशंसा पत्र देकर सन्मानित भी किया गया और सभी रक्तदानियों को रिफ्रेशमेंट की सेवा भी दी गयी।

आस पास के गांव के लोगो ने भी सहयोग किया, इस मौके सोल्जर फाउंडेशन क्लब द्वारा पँचायत मेम्बरों का, श्री राम कृपा सेवा संघ का, और अबोहर ब्लड बैंक टीम को भी संमानित किया गया। रक्त का संग्रहण अबोहर ब्लड बैंक द्वारा किया गया, जिसमें भगीरथ कांटीवाल, कृष्ण मुटनेजा, नरेश कुमार, शाम जी, नरेश कुमार, हैप्पी जी द्वारा के विशेष सहयोग से संग्रहीत किया।

संस्था श्री राम कृपा सेवा संघ के सदस्यों नीरज खोसला, विकास झींझा, बलराम जी, जसवंत प्रजापति, गिरधारी सिलग, सनी डांग, राघव नागपाल द्वारा स्कूल संचालक, मिड डे मील कुक कम हेल्पर और गांव वासियो का ,रंजीत सिंह जी का और सोल्जर फाउंडेशन वेलफेयर क्लब के आभार व्यक्त किया संस्था का आगामी रक्तदान कैम्प 15 अगस्त को सिविल अस्पताल फाजिल्का में लगेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button