नव वर्ष के आगमन पर युवाओं ने किया 220 यूनिट रक्तदान
On the arrival of the new year, the youth donated 220 units of blood.

ईटीटी अध्यापक यूनियन के सहयोग से स्व. संजीव नारंग को समर्पित रहा कैंप
फाजिल्का, 3 जनवरी (हरकिरण जीत सिंह) श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा नववर्ष का आगाज में ईटीटी अध्यापक यूनियन के सहयोग से स्व. संजीव नारंग की याद को समर्पित कैंप दुख निवारण श्री बाला जी धाम में लगाया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा 220 यूनिट्स रक्तदान किया गया। यह रक्त सरकारी अस्पताल फाजिल्का की ब्लड बैंक की टीम के डॉक्टर ईशान जुनेजा मैडम रंजू गिरधर, मैडम आशा डोडा, राज सिंह, रणजीत सिंह , सुनील सिंह, रवीं कुमार औऱ अबोहर ब्लड बैंक के सीनियर भगीरथ कांटीवाल, नरेश कुमार, कृष्ण मुटनेजा, हरमीत सिंह, पवन कुमार और अन्य स्टाफ द्वारा संग्रहित किया गया।
इस मौके संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि उनका संस्था का एक ही मुख्य उद्देश्य ब्लड बैंक के स्टाक को मैनटेन करना है। उन्होंने कहा कि संस्था के साथ जुड़े हजारों युवा लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वैसे तो उनके कैंप साल भर चलते रहे हैं, लेकिन नववर्ष की शुरूआत श्री बालाजी धाम में प्रभु के चरणों में करते हुए यह कैंप लगाया गया, जिसमें बढ़ चढ़कर युवाओं ने रक्तदान किया।
संस्था के सदस्य विकास झींझा, गिरधारी सिलग, जसवंत प्रजापति, संजीव छाबड़ा, अंकुश ग्रोवर ने बताया कि साल 2020 में वह अब तक चार हजार के करीब रक्तदान करवा चुके हैं और उनका यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं का विशेष तौर पर आभार प्रगट किया, जो उनके आह्वान पर अपने शरीर के रक्त की बूंद से दूसरों के जीवन को बचाने के लिए तैयार रहते हैं। इस मौके ईटीटी अध्यापक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सभरवाल ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयास अति सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि स्व. संजीव नारंग की याद में हर साल अध्यापकों द्वारा कैंप आयोजित किए जाते हैं, जिसके तहत इस साल भी रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमें अध्यापकों के अलावा शहरवासियों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग देते हुए रक्तदान किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाजसेवा में ऐसे कैंप आगे भी लगाए जाएंगे। इस मौके रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों को प्रशांस पत्र व मैडल पहनाकर उत्साहित किया गया। साथ ही आह्वान किया गया कि युवा इसी तरह रक्तदान के लिए आगे कदम बढ़ाते रहें।
इस मौके श्री राम कृपा सेवा संघ के सदस्य, दानिश खुराना, वीरेंद्र शर्मा, अनुराग बाघला, सतविंदर खुराना, सुभाष पांचाल, पूजा नागपाल, किरण प्रभा, राघव नागपाल, नेहा ग्रोवर, अमित ग्रोवर, सुखविंदर सिंह, लखबीर सिंह, सुखदेव सिंह ईटीटी अध्यापक यूनियन के स्वीकार गांधी, तेजिंदर सिंह, अमित नागपाल, संजीव अंगी, राघव उबवेजा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
नारंग परिवार से राज कुमार नारंग, संतोष रानी, ज्योति नारंग, आदविक नारंग, युवराज नारंग, अंजू बब्बर, कृष्ण बब्बर, विपन वधवा, अनु वधवा, मदन लाल मल्होत्रा, अशोक मक्कड़ द्वारा इस नेक कार्य के लिए संस्था, ई टी टी अध्यापक यूनियन फाजिल्का और सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया। संस्था का आगामी कैम्प 9 जनवरी को खुई खेड़ा में बने फारेस्ट व्यू रिसॉर्ट्स में लगेगा.