ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾਮਾਲਵਾ

आजादी दिवस पर हुआ 220 यूनिट्स रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फाजिल्का का सरहानीय प्रयास: डॉक्टर सुधीर पाठक

फाजिल्का 16 अगस्त (बिउरो) श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का और कोटक महिंद्रा बैंक ब्रांच पेंचा वाली के सामूहिक सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आजादी दिवस पर समर्पित सिविल अस्पताल फाजिल्का में किया गया, जिसमें फाजिल्का के रक्तबांकुरो ने 220 यूनिटस रक्तदान किया।

इस मौके डॉक्टर सुधीर पाठक ने कहा कि श्री राम कृपा सेवा संघ द्वारा हमेशा फाजिल्का ब्लड बैंक को हर समय स्टाक भरा रखने का प्रयास रहता है, जिसके चलते फाजिल्का ब्लड बैंक में कमी नही रहती। इस मौके कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से अनिल कामरा रत्नेश सचदेवा, राहुल नागपाल, साहिल शर्मा, गुरविंदर सिंह, आंशिका गिल्होत्रा, सौरभ सेतिया द्वारा सभी रक्तदानियों को रिफ्रेशमेंट और प्रशंसा पत्र भी दिए गए और श्री राम कृपा सेवा संघ के रक्तदान कार्य की भरपूर प्रशंसा भी की।

जानकारी देते संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा, नीरज खोसला ने बताया कि ब्लड बैंक में स्टाक 35 यूनिट्स रह गया था, जिसमे O+VE, AB+VE, O-VE बिल्कुल खत्म था। कल शनिवार को ही इमरजेंसी रक्तदान कराया गया, संस्था का प्रयास ब्लड बैंक फाजिल्का को भरा रखना है। संस्था के सदस्य नीलम सचदेवा, विकास झींझा, गिरधारी सिलग ने बताया कि ये कैम्प आजादी दिवस पर समर्पित लगाया गया। जिसमें रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।

संस्था के सदस्य अंकुश ग्रोवर, नीरज ठकराल, अमित मनचंदा, दानिश खुराना, राघव नागपाल, जसवंत प्रजापति, माणिक डोडा, अंकु, अनूप उपनेजा, सुरेश कुमार ने बताया कि फाजिल्का ब्लड बैंक द्वारा बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। इसलिए संस्था का यही प्रयास रहता है कि ब्लड बैंक के स्टाक को मैनटेन रखा जाए। लेकिन फाजिल्का के युवाओं ने लगातार अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि फाजिल्का के इन युवाओं के सहयोग से कभी भी रक्तदान की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने युवाओं को इसी तरह सहयोग करते रहने की अपील की सभी रक्तदानियों को मेडल और परशंसा पत्र देकर संमानित किया गया।

इस मौके ब्लड बैंक की टीम सदस्य डॉक्टर जसलीन, बरोड्रिक जेम्स, रंजू गिरधर, आशा डोडा, ऋतु कुमारी, रजनीश चलाना, राज सिंह, रंजीत सिंह, छिंदर सिंह एवम मीरा मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। संस्था का आगामी केम्प 29 अगस्त को लगाया जाएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button