ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾਰਾਜਨੀਤੀ

आम आदमी पार्टी का कोई भी हल्का इंचार्ज अपनी टिकट पक्की न समझे: भगवंत मान

प्रदेश ज्वाइंट सचिव अरुण वधवा व हरजीत शहरी समेत अन्य नेताओं ने मान से की मुलाकात

भगवंत मान ने किया स्पष्ट, “प्रत्येक विधनासभा में सर्वसम्मति से दी जायेगी टिकट”

फाजिल्का 2 सतंबर (ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सचिव अरूण वधवा द्वारा आज प्रदेश प्रधान व सांसद भगवंत मान से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव 2022 संबंधी फाजिल्का की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से अवगत करवाया गया। इस मौके पर हरजीत शहरी जिला प्रधान एससी विंग, भगवान दास जिला कार्यालय इंचार्ज, जशन बराड़ जिला मीडिया इंचार्ज, एडवोकेट असीम गिरधर जिला सचिव लीगल सैल व बिट्टू ढिल्लो पूर्ण पट्टी सर्कल इंचार्ज विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने सभी नेताओं से मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया कि पार्टी का कोई भी हल्का इंचार्ज अपनी टिकट पक्की न समझे और न ही कोई हल्का इंचार्ज इस गलतफहमी में रहे कि उसकी टिकट पक्की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने वालंटियरों का सम्मान करने वाली लोकतांत्रिक पार्टी है और पूरी प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव 2022 के लिये टिकटों का आवंटन किया जाएगा।

मान ने कहा के पार्टी द्वारा ईमानदार, पढ़े लिखे तथा इलाके में अपनी अच्छी छवि व गहरी पैठ रखने वाले को ही अपना उम्मीदवार बनाया जाएगा। जिसके लिये उस इलाके के सभी नेताओं व वालंटियरों की सर्वसम्मति ली जायेगी।

इस मौके पर श्री अरूण वधवा ने भगवंत मान से फाजिल्का की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर विचार विमर्श करते हुए अपील की कि फाजिल्का के आम आदमी पार्टी वालंटियरों को उत्साहित करने के लिये एक बार उनके द्वारा दौरा किया जाए। इस मौके पर प्रधान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा और फाजिल्का में भी शीघ्र ही वालंटियरों से बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा।

श्री वधवा नेे कहा कि फाजिल्का विधानसभा क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रति भारी उत्साह है, लेकिन अगर प्रदेश प्रधान भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी का सीनियर लीडर फाजिल्का का दौरा करे तो वालंटियरों में उत्साह व जोश का संचार दोगुना हो जाएगा। इस मौके पर एससी विंग जिला प्रधान हरजीत शहरी द्वारा भी आम आदमी पार्टी एससी विंग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button