
चंडीगढ़ 18 सतंबर (ब्यूरो) पंजाब कांग्रेस में चल रही अंतर्कल्ह के बीच कांग्रेस हाईकमान द्वारा राज्य के कांग्रेस विधायक दल की जहां बैठक बुलाई गई है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी अब सुनील जाखड़ को सौंपी जा सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि विधायकों में भी सुनील जाखड़ के नाम पर सहमित बन सकती है।
इस बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में उठाए गए कदम का ट्वीट कर स्वागत किया है। जिक्रयोग्य है। सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान पद से हटाकर नवजोत सिद्धू को नया अध्यक्ष बनाया गया था।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले 40 विधायकों द्वारा कांग्रेस हाईकमान को लिखी गई चिट्ठी के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव व पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार देर पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने इस बारे में घोषणा की थी।