ਸਿਹਤਪੰਜਾਬ

हरियाली फाजिल्का द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प प्रशंसनीय: एडवोकेट रितेश गगनेजा, सोनम शर्मा

‘सांसें हो गई कम आओ पेड़ लगाएं हम’ कार्यक्रम के तहत सैकर्ड हार्ट कानवेंट स्कूल में किया गया पौधारोपण

फाजिल्का 12 अगस्त (हरकिरण जीत सिंह रामगढ़िया) पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु प्रयासरत संस्था हरियाली फाजिल्का द्वारा स्थानीय सैकर्ड हार्ट नगर में स्थित सैकर्ड हार्ट कान्वेंट स्कूल में प्रमुख समाजसेवी व एडवोकेट मनीष कटारिया के 49वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में फादर सबेसटिन व फादर टाम की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया।

जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट परमजीत पुजानी व एडवोकेट राकेश खटीक ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष व कांग्रेस लीगल सैल के अध्यक्ष एडवोकेट रितेश गगनेजा थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव रमन सैनी व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सुनील ढल, समाजसेवी जगदीश चंद्र अरोड़ा व प्रमुख समाजसेवी सोनम शर्मा थी।

मुख्यातिथि एडवोकेट रितेश गगनेजा व समाजसेवी सोनम शर्मा ने अपने संदेश में बताया कि हरियाली संस्था द्वारा चलाया जा रहा प्रकल्प अति प्रशंसनीय है। उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। श्री जैन ने नगरनिवासियों को अपील की कि हमें भी अपने बच्चों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व पूर्वजों की पुण्यतिथियां संस्था के साथ पौधारोपण करके मनानी चाहिएं क्योंकि वातावरण दिन प्रतिदिन दूषित हो रहा है। यदि यही स्थिति रही तो हमें एक दिन सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीटर भट्ठी, मैडम गीता, मैडम बलदीना, मैडम कृष्णा व प्रदीप कुमार, मैडम पूनम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button