
ब्लड के सभी ग्रुप्स कीजरूरत: राजीव कुकरेजा
फाजिल्का 14 अगस्त (बिउरो रिपोर्ट) श्री राम कृपा सेवा संघ ,दुख निवारण श्री बाला जी धाम फाजिल्का और कोटक महिंद्रा बैंक ब्रांच पेंचा वाली के सामुहिक सहयोग से आजादी दिवस पर समर्पित 15 अगस्त यानी खूनदान कैम्प लगाया जा रहा है, लगातार बढ़ती डिमांड के चलते ब्लड की भारी कमी चल रही है। ब्लड बैंक फाजिल्का में इस समय सिर्फ 60 यूनिट्स के करीब स्टाक रह गया है।
जानकारी देते ब्लड प्रभारी राजीव कुकरेजा ने फाजिल्का वासियो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग खूनदान करने पहुंचे, ताकि समय पर जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध हो सके। उन्हों ने बताया के रोजाना 20 से 25 यूनिट्स ब्लड की खपत हो रही है। कैम्प रविवार सुबह 8:30 से 1:30 बजे तक सिविल अस्पताल फाजिल्का में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने सभी रक्तदान करने वालो से अपील की है कि जो भी रक्तदान करने आये अपने साथ दोस्तो मित्रो को भी रक्तदान करवाने साथ लाये