कॉम्फी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया “स्पोर्ट्स मीट- 2021”
"Sports Meet - 2021" celebrated at Comfy International School.

फाजिल्का, 15 दिसम्बर (हरकिरण जीत सिंह) जिले के अग्रणी कॉम्फी इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में स्कूल के डायरेक्टर गौरव झींझा के नेतृत्व में प्री प्राइमरी स्पोर्ट्स मीट मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी कॉम्फी इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स मीट धूमधाम से मनाया गया। खेल मैदानों को रंगोली और झंडों से सजाया गया। जिसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह की रेस में भाग लिया।
इस अवसर पर फुटबॉल रेस, फ्रूट रेस ,सेक रेस, सर्कल रेस, बॉल रेस और कई तरह की अलग-अलग आकर्षित खेलों में बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने शानदार खेल खेलते हुए इनाम जीते। इस जीत पर डायरेक्टर गौरव झींझा, प्रिंसिपल सुजाता चौधरी समेत समूची मैनेजमैंट ने विजेता खिलाडिय़ों, स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता चौधरी ने बताया कि काम्फी स्कूल की मैनेजमैंट ने हमेशा ही विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया है। उसी का नतीजा है कि आज काम्फी स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेलों में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रिंसिपल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैनेजिंग डायरैक्टर गौरव झींझा की अगुवाई व इलाका वासियों, अभिभावकों, अध्यापकों के सहयोग से काम्फी स्कूल लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहा है।
इस मौके पर डायरैक्टर गौरव झींझा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ने कहा कि आने वाले समय में भी काम्फी स्कूल इलाके को शानदार नतीजे देता रहेगा। अंत में जीते हुए प्रतियोगियों को इनाम वितरित किए गए।